महराजगंज से जाम छलकाते हुए जा रहे थे बारात, बार्डर पार करते ही बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, गाड़ी भी सीज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
इन दिनों बारात जाने वाले शौकीनों में नशा का ट्रेंड बढ़ गया है। जहां शराब की भट्ठी देखी, वहीं बाराती गाड़ी देख जाम छलकाना शुरू कर दे रहे हैं। यूपी में इसको लेकर कोई खास मनाही नहीं है, लेकिन सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के दो बारातियों को जाम छलकाते हुए बिहार जाना महंगा पड़ गया। जैसे ही उनकी गाड़ी यूपी बार्डर क्रास कर बिहार के नौरंगिया थानाक्षेत्र में पहुंची, वहां की पुलिस यूपी से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही थी। मदिरा के शौकीन यूपी के बरातियों को यह पता ही नहीं था कि शराब उनको अभियुक्त बना देगी। बिहार की नौरंगिया पुलिस ने जब बारातियों की गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू की तो उसमें से तीन बोतल किंगफिशर व बंटी-बबली ब्रांड की दो शीशी देशी शराब मिल गई। इस पर नौरंगिया पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में सवार दोनों बारातियों को गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो का भी चालान कर उसे सीज कर दिया। थाने में केस दर्ज करने के बाद उनको जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बारातियों का नशा काफूर हो गया था। वह हाथ जोड़ माफी मांग रहे थे बिहार के कानून की उनको जानकारी नहीं थी। पर, बिहार पुलिस के आगे उनकी दुहाई काम नहीं आई।उन्हें जेल जाना पड़ा। बारात से लौटे बारातियों ने जब परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, तभी से वह परेशान हैं।
सिन्दुरिया निवासी राम लखन गुप्ता के पुत्र शैलेश की शादी बिहार के ग्राम सभा हरनटिया जनपद पश्चिमी चंम्पारण में नरेश गुप्ता के घर तय हुआ था। बीस फरवरी को शादी थी। सिन्दुरिया से चार बोलेरो से बाराती बारात के लिए रवाना हुए। उसमें से एक बोलेरो गाड़ी में सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के पिपरा कल्याण निवासी जयराम राय व सिन्दुरिया निवासी भिक्रिश गुप्ता उर्फ विन्द्रेश सवार थे। जैसे ही यूपी का बार्डर क्रास कर बोलेरो बिहार के नौरंगिया थाना क्षेत्र में पहुंची, वहां के पुलिस कर्मी सघन जांच कर रहे थे। जयराम राय व बिन्द्रेश की गाड़ी में बिहार पुलिस की जांच में 3 बोतल किंगफिशर व दो शीशी बंटी बबली शराब बरामद हो गई। इस पर बिहार की नौरंगिया पुलिस ने दोनों बाराती जयराम राय और सिंदुरिया निवासी भिक्रिश गुप्ता(विन्द्रेश) को गिरफ्तार कर लिया। बिहार मद्य निशेष की धारा में चालान कर बोलेरो को सीज कर दिया। दोनों बारातियों को जेल भेज दिया। बारात जब लौटी तो पूरी घटना की जानकारी होने के बाद लोग जहां दोनों को कोस रहे थे वहीं परिजन परेशान हो गए।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील